sudin cold in Hindi – सुडिन कोल्ड की जानकारी,लाभ,फायदे,उपयोग,कीमत,खुराक,साइड इफेक्ट्स – [Sudin Cold ke Use,Fayde,Price,Dose,Side Effects in Hindi]

नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी लेख में आज इस लेख में आपको जानकारी देने वाला हू Sudin Cold मेडिसिन के बारे में ये एक कोल्ड के लिए उपयोग होने वाली एक दवाई है जो सर्दी जुकाम आदि समस्या में उपयोगी हो सकते है तो आज इस लेख में आपको इसके सारी  जानकारी देने वाला हूँ तो बने रहे इस लेख में अगर आपको जानकारी वीडियो के जरिये चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !!

इस लेख में आपको Sudin Cold की निम्नलिखित जानकारी मिलेगी !

  1. Sudin Cold की सामान्य जानकारी !
  2. Sudin cold की सामग्री की जानकारी !
  3. Sudin cold के लाभ व् उपयोग का तरीका !
  4. sudin cold के नुकसान व् दुष्प्रभाव !
  5. Sudin cold की सामान्य मात्रा व् खुराक !
  6. sudin cold में  सावधानियाँ क्या रखे !
वीडियो देखे –

Sudin cold की सामान्य जानकारी [General information of Sudin cold]- 

Sudin Cold  एक एंटीकोल्ड  दवाई है और म्यूकोलाईटिक्स नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित हैं सुडिन टैबलेट (Sudin Tablet) श्वसन पथ से श्लेष्म समाशोधन के लिए शरीर की तंत्र का समर्थन करने के लिए दवा के रूप में उपयोग किया जाता है इस दवाई में चार दवाई का मिक्स करके बनाया गया है जो बहुत ही अच्छी दवाई है सर्दी,जुकाम,आदि में उपयोगी है आओ जानते है इसके सामग्री के बारे में !

Sudin cold की सामग्री की जानकारी [Ingredients of Sudin cold]- 

                 ➧Sudin Cold  में आपको चार साल्ट का कॉम्बिनेशन मिलता है जो निम्नलिखित है –
  1. Paracetamol 500 mgपेरासिटामोल दवाओं के एक समूह से संबंधित है जिसे दर्दनाशक या painkillers (दर्दनिवारक दवाओं). के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग हल्के से मध्यम दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। यह raised temperature (fever) बढ़े हुए तापमान (बुखार), को कम करने के लिए भी उपयोगी है !
  2. Phenylephrine 5 mgPhenylephrine एक डिकॉन्गेस्टेंट है यह दवा नाक और कानों में सूजन कम करके काम करती है जिससे श्वास को आसान हो जाता है और किसी भी परेशानी को कम कर देता है !
  3. Caffine 30 mg कैफीन (Caffeine) मुख्य रूप से एक सेंट्रल नर्वस सिस्टम उत्तेजक के रूप में काम करती है और साइकोएक्टिव दवा है !
  4. Diphenhydramine 25mgDiphenhydramine एक एंटीहिस्टामाइन है  हे फीवर,एलर्जी और आम सर्दी के लक्षणों से मुक्त होता है !

Sudin cold के लाभ व् उपयोग का तरीका [Benefits and uses of Sudin cold]- 

                                  Sudin cold के फायदे व् उपयोग निम्नलिखित है –

  1. सर्दी जुकाम [Cold and cough]
  2. सर दर्द व् बदन दर्द होना [Headache and body ache]
  3. गले में दर्द व् खांसी [Sore throat and cough]
  4. एलर्जी [Allergies]
  5. तेज़ बुखार [high fever]
  6. खाज खुजली [Itching]
  7. बंद नाक [blocked nose]
  8. आँखों से पानी व जलन होना [Watery and burning eyes]
  9. नाक बहाना व नाक बंद [Runny nose and blocked nose]
  10. छींक आना आदि समस्या के लिए [For problems like sneezing etc.]
best cold medicine


sudin cold के नुकसान व् दुष्प्रभाव [sudin cold side effects]-

                sudin cold के कुछ नुकसान व् दुष्प्रभाव देखे जा   सकते है जो इस प्रकार है  –

  • जी मिचलाना [Nausea]
  • पेट दर्द [stomach pain]
  • नींद न आना [Insomnia]
  • घबराहट [Nervousness]
  • थकावट  [Exhaustion]
  • अनिद्रा (नींद में कठिनाई) [Insomnia (difficulty sleeping)]
  • एलर्जिक रिएक्शन [Allergic reaction]
  • बेचैनी [Restlessness]

Sudin cold की सामान्य मात्रा व् खुराक [Normal dosage of Sudin cold ]- 

           दवाई की खुराक हमेशा मरीज की रोग और उसके हालत देख के ही खुराक दी जाती है !

  • सामान्य खुराक [ दिन में १-२ बार खाने के बाद ]

sudin cold में  सावधानियाँ क्या रखे [what precautions should be taken in sudin cold]-

         दवाई को लेने से पहले आपको कुछ सावधानिया रखने  जरुरत है जो इस प्रकार से है –

  • दवाई के साथ कभी भी शराब या अन्य कोई नसा  न करे !
  •  दवाई को लेने  कैफीने वाले पेय पदार्थ [चाय,कॉफी,कोल्ड ड्रिंकआदि ] न ले !
  • दवाई को लेने से पहले डॉक्टर / फार्मासिस्ट जानकारी जरूर ले !

नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 



                    धन्यवाद !



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari