Mint in Hindi की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक, नुकसान, साइड इफेक्ट्स – [Povidone Iodine (BETADINE) Gargle And Mouthwash]



नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी आज में आपको जानकारी देने वाला हू Betadine Gargle के बारे में जो मुह के इन्फ़ैकशन ओर एक एंटीसेप्टिक लिक्विड है तो बने रहे हमारे लेख में ओर अगर आप जानकारी विडियो के जरिये देखना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनलमेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है तो चलिये जानते है Betadine Gargle की जानकारी विस्तार से –


     Betadine Gargle की जानकारी [Betadine Gargle information]- 

    Betadine Gargle एक एंटीसेप्टिक ओर एंटीबाक्ट्रियल गार्गल है जो मुह ओर गले के इन्फ़ैकशन के लिए उपयोग किया जाता है ये स्थानीय स्थान पर काम करता है ओर मुह के अलावा इसको शरीर के काही इन्फ़ैकशन के लिए उपयोग किया जा सकता है Betadine Gargle  को मिंट फ्लेवर में आता है जिसे आपके मुह में गंदी बदबू नही आती है ओर मुह में गरारे के लिए आसानी होती है Betadine Gargle  को win-medicare निर्मित करती है ओर 50ml की कीमत ₹117/- है ओर ये आराम से मेडिकल में मिल जाती है जो कफ़्फ़ी उपयोगी होता है आए जानते है इसके सामग्री के बारे में –


     Betadine Gargle की सामग्री  [Betadine Gargle Ingredients]- 

      Betadine Gargle  में आपको एक ही सामग्री देखने को मिलती है ये आपको क्रीम,लेक्विड,में उपलब्द है !

    • Povidone -lodine Germicide – Polyvinylpyrrolidone, जिसे आमतौर पर polyvidone या povidone भी कहा जाता है !

     Betadine Gargle के फायदे व उपयोग [Betadine Gargle benefits and uses]- 

    Betadine Gargle  एक एंटीसेप्टिक ओर एंटीबाक्ट्रियल है इसे आप मुह ओर शरीर के काही इन्फ़ैकशन के लिए उपयोग किया जाता है आए जानते है इसके कुछ खास फ़ायदे के बारे में –

    • गले के इन्फेक्शन [Throat infection]
    • मुंह के छालों के लिए [For mouth ulcers]
    • सर्जरी से पहले व बाद में मुंह की सफाई के लिए [For cleaning mouth before and after surgery] 
    • मसूड़ों में सूजन [swelling in gums]
    • दांत निकलवाने से पहले मुंह की सफाई के लिए [To clean the mouth before flushing teeth] 
    • गले में दर्द व घाव को भरने के लिए [To heal sore throat and wounds]
    • शरीर को साफ करने के लिए [To cleanse the body of infection] 
    • टॉन्सिल में उपयोग [Use in tonsils] 
    • मुँह से दुर्गन्ध के लिए [For mouth odor] 
    • योनि मार्ग में इन्फेक्शन [Vaginal tract infection]
    • घाव को साफ करने और भरने के लिए [To clean and heal the wound] 
    • गले में सूजन [Sore throat]
    • सभी मुंह और गले के इन्फेक्शन के लिए [For all mouth and throat infections]

     Betadine Gargle के नुकसान व दुष्प्रभाव [Betadine Gargle Side Effects]- 

    Betadine Gargle एक गार्गल है जो गले में गरारे करने में उपयोग है लेकिन इसके कुछ नुकसान दुष्प्रभाव भी देखे गए है जो इस प्रकार से है –
    • खुजली,जलन [Itching, burning]
    • त्वचा पर जलन [Skin irritation]
    • उल्टी मितली,और पेट में जलन [Vomiting, nausea and stomach irritation] 
    • गले में जकड़न [Sore throat]
    • सांस लेने में परेशानी या दर्द आदि [Trouble breathing or pain etc.]

     Betadine Gargle उपयोग करने का तरीका व मात्रा [How to use Betadine Gargle]- 

    Betadine Gargle का उपयोग आपको सही पता होना चाइए नही तो आपको नुकसान भी देखे जा सकते है जो ऊपर में आपको बताए है आए जानते है सही तरीका उपयोग का –
    • Betadine Gargle  को बराबर मात्रा में ले यानि 10ml gargle – 10ml पानी मिक्स करे ओर गरारे करे 
    • दिन में 2-3 बार उपयोग कर सकते है !
    • Betadine Gargle  को लगभग 30 sec तक गरारे करे !
    • 1 बार गरारे करने के बाद कम से कम 3-4 घंटे का अंतर रखे !

     Betadine Gargle में सावधानिया [precautions in Betadine Gargle]- 

          इसे उपयोग करने से पहले कुछ बातों का ड्यना रखना रखे जो इस प्रकार से है –

    • 3 साल से कम बच्चे को उपयोग न करे !
    • बिना डॉक्टर की जानकारी के उपयोग न करे या चिकितशक से परामर्श करे !
    • अगर पेट या लिवर,किडनी में इन्फ़ैकशन या कोई ओर बीमारी हो तो उपयोग से पहले डॉक्टर से जानकारी ले !
    • अगर गलती से निगल ले ओर अगर कुछ परसनी हो तो चिकितशक से संपर्क करे !
    • दवाई की मात्रा कम ज्यादा न ले जीतने बताए जाए उतनी ही ले!



    यूट्यूब विडियो देखे – 







    नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 




                        धन्यवाद !

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top
    Medical Jankari