Flexon Mr in Hindi – फ्लेक्सोन एमआर की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक, नुकसान, साइड इफेक्ट्स – [Flexon Mr ke use, fayde, upyog, price, dose, side effects in Hindi]


नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपको मेडिकल जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला हू दर्द के लिए बहुत उपयोग होने वाली ओर सबसे सस्ती दवाई Flexon MR के  बारे में ये दवाई आपको मेडिकल में बहुत जल्दी से मिल जाती है तो आज हम इस दवाई की बारे में जानेगी की क्या है ये दवाई ओर क्या है इसके बेस्ट उपयोग तो बने रहे हमारे ब्लोगस में अगर आप विडियो की जरिये जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनलमेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है तो चाइए जानते है फ्लेक्सोन एमआर के बारे में विस्तार से –

इस लेख में आपको Flexon Mr की निम्नलिखित जानकारी मिलेगी –


  • Flexon MR की जानकारी
  • Flexon MR की सामग्री की जानकारी 
  • Flexon MR के फायदे व उपयोग की जानकारी 
  • Flexon MR के नुकसान व दुष्प्रभाव की जानकारी 
  • Flexon MR में सावधानियां क्या रखे 
  • Flexon MR की मात्रा व खुराक की जानकारी 

➧ Flexon MR की जानकारी [Flexon MR Information]-

Flexon MR  एक antiinflammatory,Analgesic,Antipyretic,and Muscle relaxant दवाई है ओर ये आपको मेडिकल में आरम से मिल जाती है ये आपको टेबलेट के रूप में मिल जाती है ओर इसको aristo pharma निर्मित करती है ओर ये एक एथिकल दवाई है ओर ये दर्द,सूजन आदि सभी के लिए बेहद उपयोग की जाती है Flexon MR  की कीमत ₹20/- है जिसमे 10 टेबलेट देखने को मिलती है ओर ये शैड्यूल एच की अंदर देखन को मिलती है ओर अगर आप इसका उपयोग करते है तो एक बार चिकितशक से परामर्श से जरूरु ले !


➧ Flexon MR की सामग्री की जानकारी [Ingredients of Flexon MR]- 

  इस दवाई में आपको तीन सामग्री देखने को मिलती जो इस टेबलेट को बेहतर बनती है आए जानते है-

flexon mr
  • Ibuprofen 400mg इबुप्रोफेन एक antiinflammatory Drug है जो दर्द सूजन,बुखार आदि के लिए उपयोग किया जाता है प्रोस्टाग्लैंडीन के उत्पादन को अवरुद्ध करके दर्द को राहत देता है जो शरीर में दर्द के दौरान जारी होता है। 
  • Paracetamol 325mgये Non-Steroidal Anti-inflammatory drugs है जो बुखार,दर्द के लिए उपयोगी है !
  • Chlorzoxazone 250mg Chlorzoxazone मांसपेशियों की कठोरता या ऐंठन को दूर करने के लिए मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में केंद्रों पर कार्य करता है।




➧ Flexon MR के फायदे व उपयोग [Benefits & uses of Flexon MR]-  

 इस दवाई को सभी प्रकार के दर्द के लिए उपयोग जाता है लेकिन कुछ खास उपयोग भी जो निम्नलिखित है –
  • मांसपेशियों में दर्द या ऐंठन [Muscle aches or cramps]
  • सिर दर्द,कमर दर्द,हाथों पैरों में दर्द,बुखार,सूजन के लिए [Headache, backache, pain in hands, feet, fever, swelling]
  • Osteoarthritis
  • Rheumatoid Arthritis
  • नस पर नस चढ़ना या खिंचाव होना [Vein twisting or straining] 
  • गठिया के दर्द के लिए [For arthritis pain]
  • चोट में दर्द व सूजन के लिए [For pain and swelling in the injury]
  • घुटनो का दर्द,दांत दर्द,पेट दर्द,आदि सभी प्रकार के दर्द के लिए [All types of pain like knee pain, toothache, stomach pain, etc.]

➧ Flexon MR के नुकसान व दुष्प्रभाव [Flexon MR side effects]- 

दवाई दर्द में उपयोग की जाती है इसलिए ज्यादा उपयोग से आपको नुकसान देखने को मिल सकते है इसके ज्यादा उपयोग न करे आए जानते है इसके कुछ दुष्प्रभाव के बारे में –
  • उल्टी मितली,सुस्ती आना [Vomiting nausea, lethargy]
  • चक्कर आना,थकावट होना [Dizziness, tiredness]
  • ब्लड प्रेशर ऊपर नीचे होना,घबराहट होना [Blood pressure up and down, nervousness]
  • दस्त होना [Diarrhea]
  • प्लेटलेट्स कम होना [Decreased platelets]
  • त्वचा पर चकत्ते,खुजली आदि होना [Skin rashes, itching, etc.]
  • उल्टी में खून आना [Vomiting blood]
  • सांस फूलना,छाती में जलन,गैस होना [Shortness of breath, chest irritation, gas]
  • इसके ओर भी नुकसान हो सकता है इसलिए जब भी उपयोग करे तो चिकितशक से जानकारी ले !

flexon mr side effects

➧ Flexon MR की मात्रा व खुराक [Flexon MR dosage]- 

कोई भी दवाई की मात्र मरीज को देख समझ के दिया जाता है इसलिए इस दवाई की खुराक अलग अलग मरीज में अलग है आए जानते है सामान्य मात्रा के बारे में –
  • सामान्य खुराक 1 -2 टेब दिन में 2-3 बार ( रोगी व रोग अनुसार )


➧ Flexon MR में सावधानियां [Precautions in Flexon MR]- 

कोई भी दवाई लेने पहले कुछ सव्ध्नाइया आपको रखने चाइए खासकर दर्द की दवाई मे जो निम्न लिखित है –
  • दवाई को लेने से पहले चिकित्शक से जानकारी जरूर ले !
  • दवाई की मात्रा हमेशा रोगी ओर रोग को देख के दी जाती है इसलिए मात्रा हमारे जानकारी ले अनुसार ही ले !
  • अगर दवाई से आपको बेचेनी,त्वचा पे जलन,आदि एलर्जि हो तो दवाई का सेवन न करे !
  • दवाई के साथ पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे !
  • दर्द निवारक दवाई को जब जरूरत हो तो तब ही उपयोग करे लबे समय तक उपयोग न करे !
  • अगर लिवर रोग,किडनी रोग,गर्ववस्थ,आदि है तो दवाई का उपयोग न करे !
  • इस दवाई को बच्चो में सेवन न करे !


यूट्यूब विडियो देखे –
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 


                    धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari