Bleaching Powder

Bleaching Powder in Hindi-ब्लीचिंग पाउडर की जानकारी,फायदे,दुष्प्रभाव [Bleaching powder information,Benefits,SideEffect in Hindi]

नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज में आपको ब्लीचिंग पाउडर [Bleaching Powder] के फायदे के बारे में जानकारी देने वाला हू ब्लीचिंग पाउडर [Bleaching Powder] के बारे में सुना भी होगा ओर सायद कभी न कभी उपयोग किया भी होगा इसको सामान्य रूप से पानी को साफ करने के लिए उपयोग में लाया जाता है लेकिन इसके काही ओर फायदे जिसके बारे में आपको इस लेख में जानकारी दूंगा तो बने रहे ब्लोगस में,दोस्तो अगर विडियो के जरिये जानकारी चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनलमेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !

 

ब्लीचिंग पाउडर क्या है [What is bleaching powder]- 

 

ब्लीचिंग पाउडर [Bleaching Powder] कैल्सियम हाइपोक्लोराइट भी कहा जाता है ये आपको मेडिकल शॉप या सरकारी दवाई में उपलभ्द होता है ये सामान्य तोर पे अपने देखा होगा पानी की टंकी में ढाल पानी को किटाणु रहित यानि पूरिफाइरा किया जाता है ब्लीचिंग पाउडर सफ़ेद रंग का होता है ब्लीचिंग पाउडर चुने का क्लोराइड होता है इसलिए ये चूने की जैसे ही सफ़ेद होता है  ब्लीचिंग पाउडर को विरंजन चूर्ण भी कहा जाता है इससे क्लोरीन की तीव्र गन्ध निकलती रहती है। पीने के जल के शु्द्धिकरण आदि के लिए उपयोग किया जाता है इसका रासायनिक सूत्र CaOCl2 है, 
विरंजन चूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर) स्थायी नहीं होता। समय बीतने के साथ साथ इसमें क्लोरीन की मात्रा कम होती जाती है,विरंजनचूर्ण (ब्लीचिंग पाउडर ) चूने और क्लोरीन से होता है बुझे चूने पर क्लोरीन की क्रिया से यह बनता है।

 

 

 ब्लीचिंग पाउडर के उपयोग [Uses of bleaching powder]- 

ब्लीचिंग पाउडर के सारे उपयोग है लेकिन इसमे में आपको कुछ खास उपयोग जो आप डेलि उपयोग में ल सकते है उसके जानकारी दूंगा !

bleaching powder benefits
bleaching powder benefits
  • पानी को साफ व किटाणु रहित करने के लिए [To make the water clean and sterile]
  • बाथरूम क्लीनर के रूप में [As bathroom cleaner]
  • पुराने व उपयोग की गई वस्तु को साफ करने के लिए [To clean old and used items]
  • ग्लास डिश वेयर में चमक के लिए [To shine in glass dish ware]
  • एक घरेलू कीटाणुनाशक स्प्रे के रूप में [As a household disinfectant spray]
  • मॉस और शैवाल को हटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर [ remove moss and algae]
  • बगीचे के औजारों को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर [To clean garden tools]
  • घर की पुरानी वस्तु को क्लीन करने लिए [To clean old household items]
  • कपड़ा ओर गंदे कपड़ो में बिलिच करने के लिए [To scoop clothes and dirty clothes]
  • लकड़ी के कारखाने में लकड़ी को ब्लीच करने के लिए [To bleach wood in a wood factory]
  • क्लोरोफॉर्म निर्माण करने के लिए [To manufacture chloroform] 
  • ऊन को संरक्षित करने के लिए [To preserve wool]
  • ये एक आक्सीकरण एजेंट है जिसका उपयोग कारखानो को आक्सीकारक करने के लिए उपयोग किया जाता है 
  • एक जगह पर मच्छर,कीटाणु,रुके हुए पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर साफ [Cleaned by spraying bleaching powder in mosquito, germs, stagnant water at one place]
 

✪ ब्लीचिंग पाउडर दुष्प्रभाव व नुकसान [Bleaching Powder Side Effects]-

 ब्लीचिंग पाउडर को कभी भी उपयोग करने से हाथो में साफ व मुह पे मास्क लाकर उपयोग करे इसकी कुछ सामान्य नुकसान ओर ये लक्षण देखे जा सकते है  जो कुछ इस प्रकार से है-
  • आँखों की गंभीर चोट (धुंधली दृष्टि, जलन,मामलों में दृष्टि हानि शामिल है) [Severe eye injury]
  • स्किन में जलन,खुजली,चोट आदि [Skin irritation, itching, injury etc.] 
  • मुंह में जलन,गले में सूजन,गले में दर्द,पेट दर्द,उल्टी आदि [Mouth burning, sore throat, throat pain, abdominal pain, vomiting etc.]
 
Youtube Video-
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari