Silverex ionic Gel in Hindi – सिल्वेरेक्स आयोनिक की जानकारी,फायदे, उपयोग,कीमत, खुराक, नुकसान, साइड इफेक्ट्स – [Silverex ionic Gel Side-Effects,uses,price,dosage,in hindi]

नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका  मेडिकल जानकारी में आज हम जानकारी देने वाले है Silverex ionic Gel के बारे में सायद आप लोग इस को जानते होंगे ये स्किन रोग के लिए बहुत उपयोगी  जाती है विशेषकर जलने पर लेकिन आज इस लेख में आपको इसके कही और फायदे,नुकसान,सावधानियों की जानकारी देने वाला हु तो बने रहे इस लेख में अगर आपको आप जानकारी वीडियो के जरिये देखन चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनलमेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है !

Silverex Ionic Gel की जानकारी –Silverex ionic Gel Information- 

Silverex ionic Gel आपको 10gm  और 20gm  की जेल रूप में मिल जाता है और 10gm की कीमत ७७.७५ रूपए है जो आपको आसानी से मेडिकल स्टोर में मिल जाती है इस ये जेल रूप में देखने को मिलता है इसे virchow biotech pvt निर्मित करती है !

Silverex Ionic Gel की सामग्री – Silverex Ionic Gel Active Ingredients – 

    स्किन के कही रोगो में उपयोग किया जाता है इसे २ सामग्री का उपयोग किया जाता है जो निम्नलिखित है !
  • Silver  Nitrate     –  0.2% w/w
  • Ethyl Alchohol (Approx)  –   4% v/v

Silverex Ionic Gel के लाभ व फायदे -Benefits of Silverex Ionic Gel – 

   Silverex Ionic Gel को कही सारे फायदे है जो त्वचा के रोग में लाभदायक जो निम्नलिखित है – 

  • त्वचा के इन्फेक्शन के लिए [For skin infection]
  • 1st और 2nd डिग्री जलने पर [1st and 2nd degree burns]
  • डाईबेटिस अलसर घाव में [Diabetic ulcer in the wound]
  • घाव में इन्फेक्शन के लिए [For wound infection]
  • टांके भरने के लिए या इन्फेक्शन में [For stitches or infections]
  • फुट कॉर्न हो जाने पर [Once Foot Corned]
  • फोड़े फुंसी को सही करने के लिए [Boils]
  • एक्ने को सही करने के लिए [Acne]
  • मौसा या त्वचा टैग को हटाने में मदद [Help to remove warts or skin tags]

वीडियो देखे –


Silverex Ionic Gel कैसे काम करती है ?-How does Silverex Ionic Gel work? –

  • Silver  Nitrate– सिल्वर नाइट्रेट सामयिक (त्वचा पर उपयोग के लिए) एक त्वचा के घाव के चारों ओर संक्रमित ऊतकों को सतर्क करने के लिए उपयोग किया जाता है। सिल्वर नाइट्रेट भी एक मामूली त्वचा के घाव से रक्तस्राव को रोकने में मदद करने के लिए एक पपड़ी बनाने में मदद कर सकता है। मौसा या त्वचा टैग को हटाने में मदद करने के लिए सिल्वर नाइट्रेट का भी उपयोग किया जाता है।
  • Ethyl Alchohol -एक एंटीसेप्टिक, कीटाणुनाशक और एंटीडोट के रूप में दवा के भीतर उपयोग की जाती है। त्वचा पर लागू अल्कोहल का उपयोग सुई की छड़ी से और सर्जरी से पहले त्वचा कीटाणुरहित करने के लिए किया जाता है !

Silverex Ionic Gel के नुकसान व दुष्प्रभाव -Silverex Ionic Gel Side Effects – 

     Silverex Ionic Gel को लगाने से सुरु में आपको कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है जो कुछ इस प्रकार से है –

  • जलन होना [to be jealous]
  • खुजली होना [Itching]
  • स्किन का रंग बदलना [Skin color change]
  • कुछ समय के बाद ये ठीक हो जाते है 

Silverex Ionic Gel में सावधानियां क्या रखें -What are the precautions in Silverex Ionic Gel – 

              दवाई या क्रीम को लगाने से पहले कुछ बातो को आपको याद रखने चाइये जो निम्नलिखित है –

  • दवाई को लगाने से पहले हाथो को और घाव को साफ जरूर करे !
  • दवाई को लगने से पहले डॉक्टर से जानकारी जरूर ले !
  • अगर घाव जेल लगने के बाद कुछ दिनों में सही न हो तो डॉक्टर से जानकारी जरूर ले !
  • आँखों और मुँह में लगने से बचाये !
  • बच्चो की पहुंच से दूर रखे !
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari