नमस्कार दोस्तों,
आज  इस लेख में आपको जानकारी देने वाला हूँ Mala D Tablet के बारे में ये एक गर्भनिरोधक गोली है जो बहुत ही सस्ती है माला डी के इस लेख में आपको जानकारी दूंगा की कैसे आपको माला डी दवाई का उपयोग करना है,क्या फायदे है Mala D Tablet  के,माला डी दवाई को कैसे और कब उपयोग में लाना चाइये सारी जानकारी आपको इस लेख में देने वाले है तो ब्लोग्स को पूरा पड़े और अगर आप जानकारी  वीडियो के जरिये देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी में देख सकते है !
 
 
 

 

 
माला डी क्या है – What is Mala D in Hindi-
माला डी एक गर्भनिरोधक गोली है और Mala D Tablet  डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है ये दवाई बहुत ही सस्ती है मात्रा 5 रूप की 1 सर्कल आता है यानि 1 महीने के लिए इस महिलाये गर्भ धारण न हो या जो अपने बच्चो में जो अंतर रखना चाहते है वो उपयोग करते है  माला डी में 28 टेबलेट (21 गर्भनिरोधक गोली (सफ़ेद )और 07 आयरन की गोली ) होती है ये दवाई आपको सरकारी अस्पताल में माला एन के नाम से मिल जाती है !
 
 
 
माला डी कैसे काम करती है – How does Mala D work in Hindi-
माला डी दवाई महिला के अंडाशय  निकास को रोकती है जिससे फर्टिलाइजेस्शन नहीं हो पता है या कही तो ये अंडाशय के बहार से एक सुरक्षा कवच बना देता है जिससे गर्भ धारण नहीं हो पता है !
 
 
 
Mala D Tablet की सामग्री – Mala D Tablet Active Ingredients in Hindi-
  • Levonorgestrel (0.15 mg) 
  • Ethinyl Estradiol (0.3 mg) 
  • Ferrous Fumarate (iron) 
 
 
 

Mala D Tablet के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Mala D Tablet Benefits & Uses in Hindi-

  • गर्भ धारण  से बचने के लिए 
  • बच्चो में अंतर रखने के लिए 
 
 
 

Mala D Tablet कैसे और कब से शुरू करे -How and when to start Mala D Tablet-

  • Mala D Tablet को हमेशा मासिक सुरु होने के 5 दिन से लेना शुरू करे !
  • Mala D Tablet को लेने के लिए इस दवाई में start arrow बना होना दवा के पीछे देखे जैसे arrow बना होता है वैसे ही लेते रहे !
  • Mala D Tablet को हमेशा दिन में 1 बार लिया जाता है डेली 1 time fix कर ले  और उसी टाइम पे उपयोग करे अच्छा यही होगा की रात को खाने के बाद या सोने से पहले !
  • माला डी के पैक में आपको 28 गोली मिलती है जिसमे 21 सफ़ेद और 07 ब्राउन तो दवाई को हमेशा पूरी ले कोई छोड़े नहीं !
  • ब्राउन गोली लेने से पीरियड सही होंगे इस दौरान दवाई बंद न करे !
  • माला डी दवाई को सही तरीके से लेते रहे चाहे आपको पीरियड हो या नहीं हो बिच में रोके नहीं !
  • माला डी में जैसे 28 गोली ख़तम हो जाये तो फिर से वही  अपनाये जो ऊपर बातये है !
  • अगर आप गर्भ धारण करना चाहते है तो दवाई को बंद करे !
Mala D Tablet लेना कभी भूल जाये तो क्या करे -What to do if you ever forget to take Mala D Tablet-
  • अगर कभी दवाई लेने भूल जाये तो  तुरंत याद आये तो सेवन करे !
  •  मान ले १ रात को आप गोली लेना भूल गए तो अगर सुबह याद आते ही दवाई ले और रात को उस दिन की खुराक भी ले !
  • अगर आप जयदा दिन दवाई लेना भूल गए तो और तरीके भी गर्भनिरोधक के अपनये !
Mala D Tablet के स्वास्थ्य के लिए और फायदे क्या है -What are the further benefits of Mala D Tablet-
  • माला डी  दवाई के सेवन से मासिक धर्म में दर्द होना कम हो जाता है !
  • माला डी के सेवन से मासिक धर्म सही से या ब्लेडिंग सही होने लगता है !
  • अण्डाशय और गर्भाशय के कैंसर से बचाव् !
 
 

Mala D Tablet के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Mala D Tablet Side Effects in Hindi –
  • पहले 1 -2 महीनो तक स्तनों में खिंचाव 
  • सर दर्द,जी मिचलाना
  • उच्च रक्तचाप ,दिल का दोर्रा 
  • ये साइड इफेक्ट्स कुछ समय तक होते है  और कुछ टाइम के बाद अपने आप सही हो जाते है अगर ज्यादा दिनों तक रहे तो डॉक्टरों से सलहा जरूर ले !
 
 
 
Mala D Tablet कब नहीं लेना है -When not to use Mala D Tablet-
  • जब  गर्भ धारण  हो या   गर्भ धारण  करना चाहते हो !
  • जब पीरियड सही टाइम से नहीं रहे हो !
  • 6 माह से कम आयु वाले शिशु को मिल्क पिलाने वाली महिलाय !
  • शुगर रोग,दिल का दोर्रा,लिवर रोग,या गर्व के 6 माह में होना वाल पीलिया !
  • कैंसर रोग में  
  • स्मोकिंग करती है,माइग्रेन,मिर्गी,स्किन रोग आदि हो तो न ले या फिर डॉक्टर से जानकारी के बाद  ही उपयोग करे !
  • अगर आप इसे 5 से जयदा उपयोग किया हो तो डॉक्टर से जानकारी ले !
  • 40 साल की ऊपर उम्र की महिला को लेने से पहले डॉक्टर से जानकारी जरूर ले !
 
 
Mala D Tablet उपयोग के बाद डॉक्टर से सलाह कब ले-When to consult a doctor after use Mala D Tablet-
  • दवाई के लेने के बाद हर 12 महीन में डॉक्टर से सलहा ले !
  • अगर अपने 2 पैक लगातार ले लिया है  पीरियड सही से नहीं हो तो डॉक्टर से मिले !
  • अगर आपको नुकसान ज्यादा दिनों तक रहे जो ऊपर बातये गए है तो डॉक्टर से मिले !

 

 
Youtube video –

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari