नमस्कार दोस्तो,
आज इस लेख में आपको जानकारी देने वाले है Glynase Mf tablet के बारे में ये टाइप २ डॉयबिटीज़ के रोगी के लिए उपयोग किया जाता है और ये बहुत ही सस्ती दवाई है जो शुगर के लिए उपयोग किया  जाता है ये आपको मेडिकल  स्टोर में आसानी से मिल जाती है इस लेख में आपको Glynase Mf tablet  के फायदे,Glynase Mf tablet  के Benefits ,Glynase Mf tablet  की खुराक और साथ में आपको जानकारी दूंगा की क्या होता ये टाइप २ डॉयबिटीज़   और क्या लक्षण होते है तो लेख में बने रहे और अगर आप जानकारी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप यूट्यूब चैनल मेडिकल जानकारी में देख सकते है !
 
 

 

Glynase Mf tablet की जानकारी-Glynase Mf tablet Information-
Glynase Mf डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट में मिलती है। Glynase Mf tablet सचेडूले एच् के अंदर  आता है जिसे आप डॉक्टर की सलाह से ले सकते है Glynase Mf tablet को डिबाटिक के लिए उपयोग किया जाता है Glynase Mf tablet को Usv Ltd फार्मा निर्मिंत करती है  Glynase Mf tablet  की कीमत 16 रूप है और मेडिकल में आसानी से उपलभ्द हो जाती है !
 
 
 
 
Glynase Mf tablet  की सामग्री – Glynase Mf tablet Active Ingredients in Hindi-
  • Glipizide (5 mg)-अग्न्याशय द्वारा इंसुलिन  का उत्पादन करके Blood suger को कम करता है और शरीर को इंसुलिन का कुशलतापूर्वक उपयोग करने में मदद करता है। यह दवा केवल उन लोगों में रक्त शर्करा को कम करने में मदद करेगी जिनके शरीर स्वाभाविक रूप से इंसुलिन का उत्पादन करते हैं।
  • Metformin (500 mg)-मेटफॉर्मिन का उपयोग अकेले या इंसुलिन सहित अन्य दवाओं के साथ किया जाता है। मेटफोर्मिन, बिगुआनाइड्स नामक दवाओं के एक वर्ग में है।
 
 
 
Glynase Mf tablet  के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Glynase Mf tablet Benefits & Uses in Hindi-
  • टाइप 2 डाइबिटीज़ में 
 
 
type 2 diabetes information

 

 
What is type 2 diabetes-क्या है टाइप 2 डायबिटीज-
 
एक पुरानी स्थिति जो शरीर द्वारा रक्त शर्करा (ग्लूकोज) को संसाधित करने के तरीके को प्रभावित करती है।
टाइप 2 मधुमेह के साथ, शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं करता है, या यह इंसुलिन का प्रतिरोध करता है।
 
 
Symptoms of type 2 diabetes-टाइप 2 डाइबिटीज़ के लक्षण –
  • प्यास का बढ़ना  (Increased thirst)
  • बार-बार पेशाब आना (frequent urination)
  • भूख लगना (Feeling Hungry)
  • थकान और धुंधली दृष्टि (Fatigue and blurred vision)
  • घाव देरी से भरना (Wound healing)
  • कुछ मामलो में कुछ लक्षण नहीं होते है ! (In some cases, there are no symptoms.)
 

 

 

Glynase Mf tablet  के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Glynase Mf tablet  Side Effects in Hindi-

 

  • सर दर्द,कब्ज,गैस,मितली (Headache, constipation, gas, nausea)

 

Glynase Mf tablet  का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – Severe Interaction ofGlynase Mf tablet  with Other Drugs in Hindi-
  • Gatifloxacin
  • Zymaxid Ophthalmic Solution
  • Diatrizoic Acid
  • Urografin Injection
  • Trazogastro Infusion
  • Urografin Infusion
  • Urovison Infusion
  • Gatifloxacin
  • Zymaxid Ophthalmic Solution
  • Pseudoephedrine
  • Ambrolite D Plus Syrup
  • Ambrolite D Syrup
  • Lupihist Syrup
  • Lecope AD Tablet
  • Aripiprazole
  • Arip MT 5 Tablet
  • Asprito 5 Tablet
  • Arip MT 20 Tablet
  • Arip MT 10 Tablet
  • Propranolol

 

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Glynase Mf tablet  न लें या सावधानी बरतें – Glynase Mf tablet Contraindications in Hindi-
          अगर ये रोग है तो डॉक्टर को इसके बारे में जरूर जानकारी दे –
  • लिवर रोग (Liver disease)
  • किडनी रोग (Kidney disease)
  • दवाई से एलर्जी (Drug allergy)
  • एनीमिया (Anemia)
Glynase Mf tablet  की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका -Glynase Mf tablet Dosage & How to Take in Hindi-
  • दवाई की खुराक हमेशा मरीज के हिसाब से देने होती है तो मात्रा  मरीज के शुगर लेवल को देख के दी जाती है !
  • Glynase Mf tablet की सामान्य खुराक – सुबह नास्ते के साथ में 
  • ये दवाई का सेवन नास्ते के साथ ही किया जाता है जैसी की आपने नास्ता सामने रखना है और दवाई खाने के तुरंत बाद नास्ता कर लेना है !
  • दवाई अगर कोई सूट नहीं हो रहे है तो दवाई को बंद करे और डॉक्टर से मिले !
Youtube video –

 

नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 
                    धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari