CoronaVirus in hindi ,क्या है कोरोना वाइरस ? कोरोना वायरस के लक्षण ,कारण ,और बचाव के उपाय [Corona virus symptoms, causes, and prevention information ]

नमस्कार दोस्तो 
       स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में दोस्तो आज हम जानेंगे CoronaVirus के बारे में ,जैसे की सबको पता है CoronaVirus आज बहुत देखा जा रहा है तो आज आपको सारी जानकारी जैसे –क्या है कोरोना वाइरस ? कोरोना वायरस के लक्षण ,कारण ,और बचाव के उपाय भी आपको बताहुंगा ,दोस्तो अगर आप सारी जानकारी विडियो के जरिये देखना चाहते है तो आप हमारे Youtube channelyoutube.com/medicaljankari पे जाकर देख सकते है !

coronavirus information hindi
coronavirus information


कोरोना वायरस क्या है? [What is Corona virus]-

CoronaVirus एक संक्रमित होने वाला रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संकर्मण के जरिये फ़ेल रहा है ,ये वाइरस भारत के पड़ोसी देश चीन से फैला है ,ये वाइरस चीन  के वुवना शहर से सुरू हुए है ओर चीन के लगभग हर शहर में फैला है ओर ये भारत के भी काही राज्यो में भी इसके लक्षण देके जा रहा रहे है ! ये वाइरस इंडिया से जो लोग 1 महिना पहले चाइना गया थे उनमे इस वाइरस की होने की आसंका बतयी गए है ओर सायद उन लोगो की वझा से ये वाइरस इंडिया में फैल रहा है !

कोरोना वायरस [CoronaVirus ] दिसम्बर 2019 में चीन में सामने आया है ,ये वाइरस समुद्री जीव जन्तु में होता है इसलिए ये चीन के समुद्री इलाके जैसे बुवाना शहर से  फैला है क्यूकी वह के लोग समद्री जीव जन्तु को खाते है या कहे तो उनके जादा नजदीक रहते है ,

coronavirus symtoms
                  coronavirus in hindi



कोरोना वायरस मरीज  किस देश में कितने संख्या है ?[What number of corona virus patients are in which country]-  –

चीन में लगभग 100 से ज्यादा लोगो की जान गए है ओर लगभग 3000 से ज्यादा लोगो इसी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज है ! 
तिब्बत को छोड़कर चीन के सभी प्रांतों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.चीन के अलावा, थाइलैंड में 7 मामले, जापान में 3, दक्षिण कोरिया में 3, अमेरिका में 3, वियतनाम में3, सिंगापुर में 4, मलेशिया में 3-4, नेपाल में 1 , फ्रांस में 3-4 ,ऑस्ट्रेलिया में 4-5  और श्रीलंका में कोरोना वायरस का 2-3  मामला सामने आया है.ये संख्या ज्यादा भी हो गए होगे ये जानकारी 31/1/2020 की है !

चीन के स्वस्थ्य आयोग ने कोरोना वाइरस का संक्रमित काल10 दिन का बतया है इने 10 दिन में मरीज को अच्छी देख भाल की जरूरत है !


Watch video-https://youtu.be/0xzik0Srudg

कोरोना वायरस के लक्षण क्या है ?[What are the symptoms of corona virus]-

दोस्तो कोरोना वाइरस के लक्षण बिलकुल सामान्य देके गए है जो निमोनिया ओर इन्फ़ैकशन के देखे जाते है अगर आपको ये लक्षण या परेसनी ज्यादा टाइम तक रहते है तो तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में जाकर जाँच करवाए  

आए जानते है इसके क्या क्या लक्षण देखे जा रहे है?

  • बुखार आना [Fever]
  • सांस लेने में ज्यादा परेशानी होना [Having trouble breathing ]
  • सर्दी ,जुखाम होना [Cold ]
  • गले में दर्द ,खरास होना [Sore throat]
  • ठंड लगकर बुखार आना [ Cold fever] 
  • नाक का लगातार बहना [ Frequent runny nose ]
  • नाक से छींक आना [Sneezing ]
  • किडनी फेल होना [ Kidney failure ]
  • सिर में दर्द होना [ Headache ]
  • शरीर के अंगो का काम न करना [Non-functioning of body parts]
  • पहले बुखार फिर खांसी का आना [First fever then cough]
  • अगर ऐसे परेसनी आपको 1 हफ्ते तक रहे तो तुरंत जाकर नजदीके डॉक्टर से जांच करवाए !
coronavirus symptoms
coronavirus symptoms in hindi

कोरोना वायरस से बचाव के उपाय [Corona virus prevention measures]-

अगर आपको कोरोना वायरस  से बचना है तो आपको कुछ सदारण से कदम उठाने होंगे जो हम आपको नीचे बता रहे है ओर कोरोना वायरस को आप ज्यादा सदारण मत ले कुछ ऐसे 
लक्षण देखे जो हमने ऊपर बताए है तो तुरंत अपने जांच करवाए !

आए जानते है कोरोना वायरस से बचने के लिए आपको क्या क्या करना चाइए ?
  • कोरोना वायरस[CoronaVirus] अधिक मामलो में मांस खाने से हो रहा हौ क्यूकी इसके पुस्ति चीन ने भी की है की ये कोरोना वायरस चीन में मांस खाने से हुआ है तो आप कुछ दिन तक मांस खाना बंद करे [Stop eating meat ]
  • यदि कोई व्यक्ति 1 महिना पहले चीन से घूम कर आया हो ओर अगर उसको ऐसे लक्षण देखि तो तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में जाए !
  • मास्क का उपयोग करें ओर लोगो से दूर रहे [Use mask]
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई भी विशेस दावा या इंजेकसन अभी कोई भी नही है केवल लक्षण को देख कर ही दावा दी जा सकते है !
  • कोई भी पेय पदार्थ जो पैकिंग में आता है सेवन न करे जैसे –कोल्ड ड्रिंक ,आइस क्रीम ,कुल्फी आदि [Do not consume any beverage that comes in packing]
  • किसी भी प्रकार का बंद डिब्बा खाने का सेवन न करे ! [Do not consume any kind of closed box food]
  • सील बंद दूध ,बर्फ का गोला ,दूध से बनी हुए मिठाई जो 3 दिन से जादा हो सेवन न करे !
  • इस सब का सेवन कम से कम 3 महीने तक न करे ! [Do not consume all of this for at least 3 months]
  • खांसी करते वक्त ,छींकते वक़्त,मुँह पर रुमाल जरूर रखें ! [While coughing, while sneezing, keep a handkerchief on the mouth]
  • जब आप बाहर से आए या खाना खाए तो हाथों को अच्छे से साबुन / गर्म पानी से धोएं ![Wash hands thoroughly with soap / warm water]
  • पानी ज्यादा से ज्यादा पिये  ![Drink maximum water]
  • मरीज से दूरी बना के राके क्यूकी ये फैलता है ! [Stay away from the patient because it spreads ]
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
coronavirus treatment
दोस्तो ये बीमारी इंडिया में भी कही राज्यो में फैल रहा है अगर आपको इसे बचना है तो ये बाते आप याद रखे ओर इस वाइरस का अभी तक कोई विसेस दावा नहीं है तो आप सावधानी रखे ओर बचाव रखे !

 धन्यवाद

➥Youtube Video –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari