Cefpodoxime Proxetil Dry syrup in Hindi – सेफ्पोडॉक्सिम प्रोक्ज़ेटिल की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक, नुकसान, साइड इफेक्ट्स – Cefpodoxime Proxetil ke use, fayde, upyog, price, dose, side effects in Hindi

नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज आपको जानकारी देने वाला हू Cefpodoxime Proxetil Oral suspension के बारे में ये एक ड्राइ सिरप है  जो बच्चे के लिए उपयोग लाया जाता  है इस ब्लोगस में आपको सारी जानकारी देने वाला हू तो बने रहे हमारे ब्लोगस में अगर आप जानकारी विडियो के जरिये देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनलमेडिकल जानकारी में जाकर देख सकते है तो चलिये जानते है Cefpodoxime Proxetil Oral suspension के बारे में बिस्तार से –

इस लेख में आपको Cefpodoxime Proxetil Oral suspension की निम्न जानकारी मिलेगी-

  1. Cefpodoxime Proxetil Oral suspension क्या है !
  2. Cefpodoxime Proxetil Oral suspension सामग्री की जानकारी !
  3. Cefpodoxime Proxetil Oral suspension के फायदे व उपयोग !
  4. Cefpodoxime Proxetil Oral suspension की खुराक व मात्रा 
  5. Cefpodoxime Proxetil Oral suspension के दुष्प्रभाव व नुकसान की जानकारी !
  6. Cefpodoxime Proxetil Oral suspension में सावधानिया क्या रखे !

Cefpodoxime Proxetil Oral suspension क्या है ![What is Cefpodoxime Proxetil]- 

Cefpodoxime Proxetil एक एंटिबाइओटिक है जो बक्ट्रियल इन्फ़ैकशन के लिए बेहद उपयोगी है इसको काही रोगो में इन्फ़ैकशन,घाव को भरने आदि में उपयोग किया जाता है ये आपको सिरप,ड्रॉप,टबलेट्स के रूप में मिल जाता है ओर मार्केट में जेनरिक ओर एथिकल ब्रांड में कही कंपनी का मिल जाता है इसकी कीमत ₹100-200 तक है ओर बच्चो के लिए भी उपयोगी है!
Cefpodoxime बीटा-लैक्टम (Beta-lactam) एंटीबायोटिक के उपसमूह सेफालोस्पोरिन (Cephalosporin) से सम्बंधित है। यह बैक्टीरिया के कोशिकाओं की दीवार को हानि पहुँचाता है। यह पेप्टिडोग्लीसन (Peptidoglycan) नामक पदार्थ के संश्लेषण को रोकता है जो बैक्टीरिया के कोशिकाओं की दीवार को मज़बूत बनाता है जो बैक्टीरिया के मानव शरीर में उत्तरजीविन के लिए आवश्यक है।  

➧ Cefpodoxime Proxetil Oral suspension सामग्री [Cefpodoxime Proxetil Ingredients]- 

       ⇲  इसमे आपको सिंगल Ingredients मिलता है जो ये बहुत अच्छे से फायदेमंद है जो इस प्रकार से है –
  • Cefpodoxime -एंटीबायोटिक है। यह आपके शरीर में बैक्टीरिया से लड़कर काम करता है। Cefpodoxime का उपयोग बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमणों के उपचार के लिए किया जाता है, जिसमें ऊपरी श्वसन संक्रमण, कान में संक्रमण, त्वचा में संक्रमण और मूत्र पथ के संक्रमण शामिल हैं !
cefpodoxime proxetil dry syrup

➧ Cefpodoxime Proxetil Oral suspension के फायदे [Uses of Cefpodoxime Proxetil ]- 

Cefpodoxime एक एंटीबायोटिक है ओर बैक्टीरिया संक्रमणों के उपचार के उपयोग किया जाता है कुछ फायदे ओर उपयोग निम्नलिखित है –
  • बैक्टीरिया संक्रमणों के लिए [For bacterial infection]
  • यूरिन इन्फेक्शन में फायदेमंद [Beneficial in urin infection] 
  • फेफड़ों के रोग के लिए [निमोनिया,जुकाम,गले में खराश,नाक बहाना][For lung disease [pneumonia, cold, sore throat, runny nose]
  • बुखार [fever]
  • टॉन्सिल,गले में दर्द [Tonsils, sore throat]
  • स्वसन मार्ग संक्रमणों [Respiratory tract infections]
  • स्किन इन्फेक्शन [त्वचा पर चकत्ते,जलन आदि ][Skin infection [skin rashes, burning etc.]]
  • सर्जिकल इन्फेक्शन [ टांके में मवाद भरा,घाव भरने के लिए आदि ][Surgical infection [pus filled with sutures, to heal wounds etc.]
  • सुजाक ,साइनस [Gonorrhea, sinus]
  • कान आदि इन्फेक्शन के लिए [For ear infection]
  • फोड़े फुंसी,दाने व एलर्जी के लिए [For boils, pimples and allergies]

 

➧ Cefpodoxime Proxetil Oral suspension की खुराक व मात्रा [Cefpodoxime Proxetil dosage]- 

       ⇲ दवाई की मात्रा बच्चे को देखे ओर वजन को देखे की दी जाती है कुछ सामान्य मात्रा इस प्रकार है –
  • 5mg/5ml  [1-2बार ] वजन अनुसार

 

cefpodoxime proxetil uses

➧ Cefpodoxime Proxetil Oral suspension के दुष्प्रभाव [ side effects of Cefpodoxime Proxetil]- 

दवाई के नुकसान हर बच्चे मरीज में अलग देखे जा सकते है कुछ सामान्य दुष्प्रभाव देखे जा सकते है जो निम्न लिखित है –
  • मितली,उल्टी,दस्त [Nausea,vomiting,diarrhea]
  • पेट दर्द,सिरदर्द,[Abdominal pain,headache,]
  • खुजली,त्वचा पर चकत्ते,[Itching, skin rashes,]
  • मुंह सूखना ,कब्ज,मुंह में छाले आदि [Dry mouth,constipation,mouth sores etc]

➧ Cefpodoxime Proxetil Oral suspension में सावधानियां [Precautions in CefpodoximeProxetil]-                     

             ⇲ दवाई को देने से पहले बच्चे में ये सावधानीय रखने चाइए जो कुछ इस प्रकार है –
  • बच्चे में दवाई देने से पहले डॉक्टर से जानकारी ले !
  • बच्चो की दवाई हमेशा उनके वजन,शरीर को देखे के उनकी मात्र या खुराक दी जाती है !
  • 1 साल से कम बच्चे को ये दवाई न दे या डॉक्टर से जानकारी ले !
  • मात्रा व खुराक हमेशा डॉक्टर से जानकारी से ही ले !
  • सिरप ये एक सूखा सिरप है जिसमे आपको हल्का गरम पनि मिला कर उपयोग करे !
  • सिरप को 10 दिन तक अगर खुला हो तो उपयोग न करे !
  • दवाई को पिलाने से पिलाने से अच्छे से हिला के दे !

Youtube Video-
नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 


                    धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Medical Jankari