Cifran in Hindi – सिफ्रान की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक, नुकसान, साइड इफेक्ट्स – Cifran ke use, fayde, upyog, price, dose, side effects in Hindi

 नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज में आपको जानकारी देने वाला Cifran Medicine के बारे में ये एक एंटीबायोटिक दवाई के है जो इन्फ़ैकशन आदि के लिए बेहद उपयोगी है ओर ये एक सामान्य दवाई है जो आपको मेडिकल में आसानी से उपलब्द हो जाती है तो बने रहे है हमारे ब्लोगस में क्यूकी आपको सारी जानकारी Cifran Medicine के बारे में देने वाला हू अगर आप जानकारी विडियो के जरिये जानकारी चाहिए तो हमारे यूट्यूब चैनल –मेडिकल जानकारी में देख सकते है !



Cifran Medicine क्या है -What is Cifran Medicine– 

Cifran Medicine यह एंटीबायोटिक के एक समूह से है जिसे फ्लुओरोक़ुइनोलोनेस (fluoroquinolones) कहते हैं ओर बक्ट्रियल इन्फ़ैकशन को रोकने ओर संक्रमित रोगो के उपचार करने के लिए उपयोग किया जाता है ये chloroquinolon समहू से आता है ये आपको मेडिकल में जेनरिक ओर एथिकल रूप में मिल जाती है इसके कीमत ₹37-40 रुपए होती है ओर आपको 250-500mg में मिल जाती है ओर ये injection,tablet,drop में मिल  जाती है ! दवाई को उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले ! Cifran Medicine sun Pharma pvt.की एथिकल दवाई है और मेडिकल में उपलभ्द है !

Cifran Medicine की सामग्री-Ingredients of Cifran Medicine-

                  Ciprofloxacin 250/500mg



Cifran Medicine कैसे काम करती है -How does Cifran work- 

यह दवाई जीवाणु कोशा में उपस्टिथ एंजयाम  DNA- गाइरेज़ (gyrase) को कम करती है जिससे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। यह एंजाइम बैक्टीरिया के जेनेटिक मटेरियल (DNA) को रिपेयर करने का काम  करता है। यदि यह एंजाइम काम न करें तो बैक्टीरिया खुद अपना रिपेयर नहीं कर पाते हैं। सिप्रोफ्लोक्सासिन टैबलेट बैक्टीरिया को मारने और इन्फेक्शन को ठीक करने का काम करती है।



Cifran Medicine के फायदे -Benefits of Cifran Medicine- 

              ⇲ दवाई के कही उपयोग है लेकिन कुछ फायदे हमने आपको निम्नलिखित बताए है-

  • Typhoid fever
  • ब्रोंकाइटिस, निमोनिया [Bronchitis, pneumonia]
  • सामान्य जुकाम और फ्लू [Common cold and flu]
  • मूत्र मार्ग में इन्फेक्शन [Urinary tract infection]
  • गोनोरिया रोग में [In gonorrhea disease]
  • त्वचा में संक्रमण [Skin infections]
  • हड्डियों और जोड़ों में संक्रमण,[Infections in bones and joints,]
  • पेट में संक्रमण,कुछ प्रकार के संक्रामक दस्त [Stomach infections, some types of infectious diarrhea]
  • Gesto enteritis
  • घाव को भरने के लिए [To heal the wound]
  • स्त्री रोग से संबंधित संक्रमण [Gynecological infections] 
  • श्वसन रोग में दवा के साथ उपयोग [Use with medication in respiratory disease]
  • मस्तिष्क ज्वर में [In meningitis]
  • रोग रोधक चिकित्सा में [In curative therapy] 
  • Leukopenia disease 
  • आंखों के इन्फेक्शन [Eye infection]
  • ऑपरेशन के घाव को भरने के लिए [Operation to heal the wound]
  • फोड़े फुंसी के लिए [For boils]
  • सूजन में उपयोगी [Useful in inflammation]
  • सभी बैक्टीरियल इन्फेक्शन में उपयोग [Use in all bacterial infections]

 Cifran Medicine के दुष्प्रभाव-Cifran Medicine Side Effects- 

दवाई के नुकसान कही हो सकते है लेकिन ये अलग मरीज में अलग देखे जा सकते है कुछ सामान्य दुस्प्र्भव निम्नलिखित है –

  • मितली उल्टी [Nausea vomiting]
  • पेट दर्द,सर दर्द,सिर चकराना [Stomach ache, headache, dizzy head]
  • कंपन,मिर्गी,[Tremor, epilepsy,]
  • जोड़ो में दर्द,[Joint pain,]
  • आंखो में सूजन [Eye inflammation]
  • ब्लड में इन्फ़ैकशन आदि [Blood infusion etc.]

Cifran Medicine ke nuksan hindi


Cifran Medicine की मात्रा व खुराक-Dosage of Cifran Medicine- 

 दवाई की मात्रा हमेशा रोग ओर रोगी को देखे कर दी जाती है ये कुछ सामान्य खुराक है जो आपको जानकारी के लिए दी जा रहे है –
  • Adult – 250-500mg दिन में 2-3 बार 
  • Child – 5-15mg/kg दिन 1-2 बार 



Cifran Medicine में सावधानियां -Precautions in Cifran Medicine-

              ⇲ दवाई को लेने से पहले कुछ बाते जरूर याद रखे –
  • दवाई को उपयोग से पहले चिकितशक से जानकारी जरूर ले !
  • दवाई की मात्रा चिकितशाक के अनुसार ही ले ज्यादा न ले ओर न कम !
  • दवाई को तब तक ही सेवन करे जब तक चिकितशक कहे !
  • अगर आप कोई नुकसान हो रहा है या लबे समय तक रहे तो तुरत डॉक्टर से जानकारी ले !
  • बच्चो को उपयोग से पहले डॉक्टर से जानकारी ले !
  • अगर किसी को मृगी,लिवर रोग,किडनी रोग आदि कोई बीमारी है तो डॉक्टर के जानकारी के बिना न ले
  • दवाई के साथ कोई ओर दवाई या शराब का सेवन कर रहे है तो जानकारी ले !


यूट्यूब विडियो देखे –




Leave a Comment

Your email address will not be published.

Medical Jankari
%d bloggers like this: