Zocon 1% Dusting Powder in Hindi – ज़ोकोन 1% डस्टिंग पाउडरकी जानकारी,फायदे, उपयोग,साइड इफेक्ट्स – Zocon 1% Powder ke use, fayde,side effects in Hindi

नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज इस ब्लॉग में आपको जानकारी देने वाला हूँ फंगल  इन्फेक्शन के लिए उपयोग होने वाला सबसे ज्यादा ज़ोकोन 1% पाउडर के बारे में ये बहुत अच्छा रिजल्ट देता है आपको फंगल में खासकर गर्मियों में इसके जयदा जरुआत होती है तो ब्लॉग को पूरा पड़े  सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जायगे अगर आपको जानकारी वीडियो के जरिये चाइये तो आप हमारे यूट्यूब चैनलमेडिकल जानकारी पे जाकर देख सकते है ! यह फंगस के वृद्धि को रोकता है और मारता है. यह इन्फेक्शन के कारण होने वाले लक्षणों से राहत देता है. इसका इस्तेमाल रिंगवर्म, एथलीट फुट, फंगल नैपी रैश और फंगल स्वेट रैश जैसे इन्फेक्शन के इलाज के लिए किया जा सकता है


Zocon 1% Dusting Powder के बारे में जानकारी -Information about Zocon 1% Dusting Powder

Zocon 1% Dusting Powder डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली पॉवडर है, जो टैबलेट, सोप, लोशन, ड्रौप, पॉवडर, क्रीम, ऑइंटमेंट, जेल के रूप में उपलब्ध है। इसे मुख्यतः फंगल इन्फेक्शन, कैंडिडा संक्रमण, यूरिन इन्फेक्शन के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। Zocon 1% Dusting Powder  फंगल की बहुत पुराणी दवाई है  Zocon 1% Dusting Powder दवाई की कीमत 80-90  रूप तक है और ये आपको मेडिकल स्टोर में मिल जाता  है zocon काफी जानीमानी दवाई है zocon Fdc ltd ब्रांड की एथिकल दवाई है और ये zocon के नाम से आपको इसके टैब भी मिल जाती है लेकिन सामग्री दोनों में अलग है 
ज़ोकोन 1% डस्टिंग पाउडर केवल बाहरी अंगों के लिए है. आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि के हिसाब से इसका इस्तेमाल करना चाहिए.. इससे अधिकतम लाभ पाने के लिए, इस दवा का इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाना चाहिए. आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल न करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्थिति तेजी से ठीक नहीं होगी बल्कि केवल साइड इफेक्ट बढ़ेंगे. अगर आपकी बीमारी चार सप्ताह से अधिक समय तक ऐसी ही रहती है या किसी भी समय अधिक खराब हो जाती है, तो अपने डॉक्टर को बताएं. इन इन्फेक्शन के इलाज से पहले और बाद में प्रभावित क्षेत्र को साफ और सूखा रखने और हाथ धोने से दवा के प्रभाव को बढ़ाया जा सकता है. अगर आपको एथलीट फुट की बीमारी है, तो अपने मोजे या टाइट्स को अच्छी तरह धोएं और अगर संभव हो तो अपने जूते को रोजाना बदलें.

Zocon 1% Dusting Powder की सामग्री – Zocon 1% Dusting Powder Active Ingredients in Hindi-

  • Clotrimazole 1%क्लोट्रिमेजोल, फंगस के खिलाफ काम करता है जिसके तहत यह फंगस की कोशिका भित्ति की पारगम्यता को नुकसान पहुंचाता है और कोशिका के भीतर एंजाइमों की गतिविधि को रोकता है। यह विशेष रूप से कोशिका झिल्ली के उत्पादन के लिए आवश्यक एर्गोस्टेरोल और अन्य स्टेरोल के जैव संश्लेषण को रोकता है। 

Zocon 1% Dusting Powder के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Zocon 1% Dusting Powder Benefits & Uses in Hindi-

  • फंगल इन्फ़ैकशन में -fungal infection में उपयोग किया जाता है fungal बीमारी शरीर में नमी की वझा से होता है ओर भी कह कारण हो सकते है !
  • Cryptococcosis -कबूतर या गंदे फलो की वज़ा से होने वाला fungal infection ,
  • candidiasis infection -ये त्वचा में कही पर हो सकता है पर ये आदिकतर प्राइवेट पार्ट्स एरिया में देखने को मिलता है ये एक candida fungal की वजहा से होता है ओर अधिक लोगो को यही देखा गया है इसके कुछ ओर भी पार्कर की इन्फ़ैकशन है जैसे -systemic candidiasis,mucosal candidiasis,oral candidiasis[मुँह में छाले],esophageal candidiasis, !
  • Athlets Foots –ये funagl पैरो की उनगलियों की बिछे में होता है ये अधिक उन लोगो में देखा गया गया जिनका कम पनि में अधिक होता है !
  • दाद में उपयोगी [ringworm infection]
  • नाखूनो में फंगल होना [Fungal nails]-इसमे नाखून खराब हो जाते है !
  • प्राइवेट पार्ट्स एरिया में इन्फेक्शन-[Infection in private parts area] 
  • Thrush infection -ये fungal मुह ,योनि में ,ओर त्वचा ओर इसकी वझा से सफ़ेद का फंगल मुह में जमा हो जाता है !
  • Vulvitis fungal infection -ये फंगल योनि की बाहर की तरफ होता है ,इसके उस एरिया में एलर्जि ,खाज,infection होता है !
  • Penis infection -ये funal penis के आगे वाले मुंड में होता है जिस्म सफ़ेद से जमा हो जाता है ,इस fungal में पेनिस में दर्द ,सूजन ,संभोग करते टाइम दर्द ,बदभू ,चमड़ी को मुंड से पीछे करते हुए दर्द महसूस होता है !
  • Urine infection में उपयोगी –
  • पेट के फंगल में उपयोगी [Useful in stomach fungal] -इसमे मरीज को अगर जादा दिन तक पेट में infection ,या motion जादा हो रहे है ओर कही दिनों तक से हो रहे रुक न रहे हो हो सकता है की पेट में fungal हो !
  • कैंसर के मरीज में  fungal होने पर उपयोग [Fungal use in a cancer patient]
  • एड्स की मरीज में fungal होने पर उपयोग [Use in patients with AIDS while having fungal]
  • मस्तिष्क ज्वर [cryptococcal meningitis]
  • फेफड़ो की बीमारी [coccidioidomycosis]

Zocon 1% Dusting Powder कैसे काम करता है –How Zocon 1% Dusting Powder works-

  • ज़ोकोन 1% डस्टिंग पाउडर मुख्य रूप से फंगस की वृद्धि को रोकने का काम करता है. यह त्वचा पर फके सेल मेंब्रेन को नष्ट करके काम करता है

zocon 150 ke fayde



Zocon 1% Dusting Powder के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Zocon 1% Dusting Powder Side Effects in Hindi-           

  • मतली [Nausea] 
  • खजुली,लालिमा 
  • वमन [Vomit]
  • त्वचा पर चकत्ते [Skin rashes]
  • सिर दर्द [Headache]

ये नुकसान हर मरीज में अलग अलग देखे गए है इसलिए ये जरूर नही है की यही नुकसान हो सकता है कुछ ओर अगर आपको ऐसा कुछ हो तो मैडिसिन को बंद कर तुरंत डॉक्टर से मिले ओर जानकारी दे !


Zocon 1% Dusting Powder इस्तेमाल करने का तरीका – Zocon 1% Dusting Powder How to Take in Hindi-

         यह दवाई केवल बाहरी इस्तेमाल के लिए है.क्युकी ये एक पाउडर है इस दवाई को डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक और अवधी में लें. इस्तेमाल करने के पहले लेवल की जांच कर लें. प्रभावित जगह को साफ करें एवं सूखने दें और उस जगह को रगड़ें नहीं.



Zocon 1% Dusting Powder से सम्बंधित चेतावनी – Zocon 1% Dusting Powder Related Warnings in Hindi-


                          इस दवाई का उपयोग से पहले ये सावधानिया जरूर रखे !
  • लिवर रोग[Liver disease] के रोगी को ये दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर मिल !
  • इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर राय ले 
  • अगर आपकी कोई ओर स्किन या किसी ओर रोग की दवाई चल रह है तो डॉक्टर से जरूर बताए !
  • अगर आपको दवाई से एलर्जि है या आपको रिएक्शन होता है दवाई बंद करे ओर डॉक्टर से मिले !
  • बच्चों में इसका सेवन सावधानि से  करे   
  • किडनी की प्रोब्लेम है या कोई ओर रोग है तो डॉक्टर को जरूर बताए  

वीडियो देखे –



👉🏻नोट -दोस्तो ये उपयोग आपको आपकी जानकारी के लिए बताए गए है इस क्या किसी भी दवाई का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से जरूर राय ले तब दवाई का सेवन करे !

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Medical Jankari
%d bloggers like this: