Terbinafine in hindi

नमस्कार दोस्तों,आज इस ब्लॉग में आपको जानकारी देने वाला हु Terbinafine मेडिसिन के बारे में जो आपको टेबलेट और क्रीम के रूप पे आपको हर मेडिकल स्टोर पे मिल जाती है और कही सारे ब्रांड नाम से आपको मिल जाती है तो इस लेख में आपको इसे टॉप ब्रांड नाम और Terbinafine के फायदे,उपयोग और नुकसान क्या होते है सारी जानकारी देंगे तो लेख में बने रहे अगर आप जानकरी वीडियो के जरिये चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल –मेडिकल जानकारी में देखे सकते है !

 

Terbinafine Information-टर्बिनाफाइन की जानकारी – 

Terbinafine एक एंटीफंगल दवाई है जिस फंगल के इन्फेक्शन में उपयोग किया जाता है Terbinafine आपको क्रीम और टेबलेट के फ्रॉम में मिल जाती है Terbinafine एक साल्ट है जो आपको कही कही सारी ब्रांड और जेनरिक रूप  में मिलती है Terbinafine टेबलेट आपको 250 /500 mg  में मिलतीं है और क्रीम Terbinafine १% में होते है कीमत की बात करे तो 80 -100रूपये /7 टैबलट एथिकल मेडिसिन की आती है और जेनरिक आपको 100 -150 /७ टेबलेट आती है इसकी प्रकार की क्रीम आपको 70 -100 रूपये तक मिल जाती है ये काफी जानीमानी एंटी फंगल दवाई है !

 

Top brand names of Terbinafine -टर्बिनाफाइन के टॉप ब्रांड नाम –

1.Fungiterb 250mg Tablet 7s -Micro Labs -50.00
2.Fungotek-250mg Tab 7s -FDC -90.00
3.Dexoderm Tablet 7s -Micro Labs -100.00
4.Tebif Tablet 7s -Unichem -116.85
5.Fintrix Tablet 7s -Micro Labs -129.85
6.Tyza 250 Mg Tablet 7s- Abbott India -132.43
7.Tebina 250mg Tablet 7s- Intas -136.00
8.Terbicip-250 Mg Tablet 7s -Cipla -143.00
9.Zimig 250mg Tablet 7s – Glaxosmithkline- 281.00
10.Sebifin 250mg Tab 15s- Sun Pharma -288.00
11.Daskil 250mg Tab 7s -Novartis India -308.00 

 

Terbinafine Benefits & Uses -टर्बिनाफाइन के लाभ और उपयोग करने का तरीका-

  •     Terbinafine इन बिमारियों के इलाज में काम आती है –
  1. फंगल इन्फेक्शन (fungal infection)
  2. दाद खाज में ( herpes,itching infection )
  3. जंगो में फंगल होना (fungal in rust)
  4. बालो और सिर में फंगल होना (Fungal hair and scalp)
  5. सिर और दाढ़ी की त्वचा में दाद होना (ringworm of the scalp and beard)
  6. नाखुनो के फंगल में ( Nail fungal infection )
  7. ऊँगली के बीच में फंगल होना (Fungal between the fingers)
  8. प्राइवेट पार्ट्स में फंगल होना (Fungal in private parts)
  9. सोरायसिस में उपयोगी (Useful in Psoriasis)
  10. सभी प्रकार के फंगल में (all types of fungal)

 

Terbinafine Dosage & How to Take in Hindi -टर्बिनाफाइन की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – 

  • दवाई के सभी कंडीशन में अलग खुर्राट है जो इस लेख में बता रहे है वो सामान्य डोज़ है !
  • टर्बिनाफाइन दवाई 250 /500 टेबलेट की डोज़ दिन में 1 बार खाने के बाद लिया जाता है !
  • Terbinaforce क्रीम को दिन में 2 बार सुबह और शाम फंगल इन्फेक्शन पर लगाए !
  • टर्बिनाफाइन क्रीम को लगाने से पहले अपने हाथ को अच्छे से धोये !

 

Terbinafine Side Effects in Hindi-टर्बिनाफाइन के नुकसान,दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स –

  • टर्बिनाफाइन के नुकसान हर मरीज में अलग अलग देखे जा सकते है जो ये नुकसान है ये सामान्य तोर पे देखे जा सकते है !
  • स्किन पर जलन,जलन या खुजली हो सकती है यदि इनमें से कोई भी प्रभाव बना रहता है या बिगड़ जाता है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को तुरंत बताएं
  • यदि आपके डॉक्टर ने आपको इस दवा का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया है, तो याद रखें कि आपके डॉक्टर ने निर्णय लिया है कि आपके लिए लाभ साइड इफेक्ट के जोखिम से अधिक है।

 

Terbinfine Severe Interaction with Other Drugs in Hindi -टर्बिनाफाइन का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – 

  • इन दवाई के साथ ये दवाई रिएक्शन या नुकसान कर सकते  है तो इनके साथ नहीं ले या डॉक्टर से पूछ कर उपयोग करे !
  • Fluconazole,Rifampicin,Codeine,Paracetamol,Codeine,Cimetidine etc इन ग्रुप के दवाई के साथ न ले !

 

Terbinafine Contraindications in Hindi-इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो टर्बिनाफाइन न लें या सावधानी बरतें – 

  • चिंता,डिप्रेशन,पीलिया,गुर्दे की बीमारी,लिवर रोग है तो दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से जानकारी ले !

 

Terbinafine Precautions in Hindi- टर्बिनाफाइन लेने से पहले सावधानी बरतें – 

  • टर्बिनाफाइन दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से जरूर परमर्श करे !
  • जब तक आपको डॉक्टर उपयोग करे तब तक ही उपयोग में लाये !
  • खुराक हमेशा डॉक्टर के अनुसार ही उपयोग करे !
  • हर फंगल इन्फेक्शन में खुराक अलग अलग होते है जो जब भी जो डॉक्टर से पूछे !
  • प्रेगनेंसी और मिल्क मिलती माँ को उपयोग नहीं करना चाइये !
  • अगर दवाई से एलर्जी है तो दवाई को उपयोग न करे !
  • अगर दवाई खाने से आपको ऊपर बताये हुए कुछ भी नुकसान हो दवाई को बंद करे और डॉक्टर से मिले !

 

 

Youtube Video –

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Medical Jankari
%d bloggers like this: