Cinnarizine in Hindi – सिनारिज़िन की जानकारी,लाभ,फायदे,उपयोग,खुराक,नुकसान,दुष्प्रभाव,सावधानियाँ-Cinnarizine ke fayde,upyog,nuksan.sideeffects in hindi

 

नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी के एक और खास ब्लॉग में आज हम आपको जानकारी देने वाले है cinnarizine दवाई के बारे में ये दवाई वर्टिगो को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है जिसके बारे मे आज इस लेख में जानेंगे और साथ में जानेगे की cinnarizine के फायदे,नुकसान,दुष्प्रभाव,और क्या खुराक इसकी होती है तो ब्लॉग में बने रहे और साथ में अगर आपको जानकारी वीडियो के जरिये देखना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल –मेडिकल जानकारी में देख सकते है !



 Cinnarizine क्या है-What is cinnarizine ?- 

 cinnarizine एक हिसामिनरोधी एवं कोलिनजिर्करोधी के रूप में काम करती है और वे समस्याएँ जो आंतरिक कान और बैलंस प्रभावित करती है उनके उपचार के लिए cinnarizine का उपयोग किया जाता है ये दवाई कही नाम ब्रांड की मिलती है cinnarizine को कही फार्मा निर्मिंत करती है और ये एथिकल,जेनरिक रूप में मिल जाती है मेडिकल स्टोर पे cinnarizine की कीमत 43.50  है  cinnarizine डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। इस दवा का उपयोग विशेष रूप से सफर में उल्टी आना का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा cinnarizine का उपयोग कुछ दूसरी समस्याओं के लिए भी किया जा सकता है। इनके बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गयी है !



Cinnarizine की सामग्री – cinnarizine Active Ingredients in Hindi-

  • Cinnarizine – Cinnarizine एक एंटीहिस्टामाइन है सिनारनिज़िन को पहली बार 1955 में Janssen Pharmaceutica द्वारा R 1575 के रूप में संश्लेषित किया गया था !


cinnarizine uses hindi

Cinnarizine के लाभ और उपयोग करने का तरीका – cinnarizine Benefits & Uses in Hindi-

  • वर्टिगो लक्षण के लिए ( सिर चककरण,हवा में उड़ना,बेहोसी,घबराहट आदि)-For vertigo symptoms (head rash, wind blows, unconsciousness, nervousness, etc.)
  • सफर में उलटी,मितली (Vomiting in travel, nausea)
  • चक्कर आना (dizziness)
  • सामान्य जी मिचलना या उलटी होना (Normal nausea or vomiting)
  • ब्लड प्रेसर बढ़ने से चक्कर आना (Dizziness due to increased blood pressure)

                 

cinnarizine benefits

               Vertigo रोग के क्या कारण हो सकते है ? What can cause vertigo ?-

  • अनुवांशिक भ्रम होना (Genetic confusion)
  • दिमाग में ट्यूमर होना (Brain tumor)
  • मिर्गी होना (epilepsy)
  • कान,आँख,दिमागी कोई रोग होने के लक्षण देखना (symptoms of any disease of ear, eye, brain)
  • Acoustic neuroma


Cinnarizine के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – cinnarizine Side Effects in Hindi –

  • मुँह शुकना (Dry mouth)
  • स्किन पर लाल चकते (Skin rash)
  • आँखों में दुन्द्लापन (Blindness in eyes)
  • सुस्ती,नींद आना (Lethargy,Feeling sleepy)
  • कमजोरी,ताकवत (Weakness)
  • कब्ज होना,अपच,(Constipation, indigestion)
Cinnarizine kyu upyog hoti hai



Cinnarizine से सम्बंधित चेतावनी – cinnarizine Related Warnings in Hindi-

  • दवाई को बेहोसी में नहीं दिया जाता गए !
  • 6 साल के कम बच्चो को उपयोग नहीं किया जाता है !
  • दवाई को उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर ले !
  • प्रेगनेंसी,दुग्ध्स्वतः में उपयोग न करे या डॉक्टरों से जानकारी ले !
  • अगर आप पहले से कोई दवाई का  सेवन कर रहे है तो डॉक्टर को इसकी जानकारी जरूर दे !
  • दवाई के साथ शराब या कोई और नशा न करे !
  • दवाई की मात्रा हमेशा रोगी के रोग को देख दिया जाता है इसलिए खुराक हमेशा डॉक्टर से ले !
वीडियो देखे –

Cinnarizine की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – cinnarizine Dosage & How to Take in Hind

  • दवाई की मात्रा हमेशा रोगी के रोग को देख दिया जाता है इसलिए खुराक हमेशा डॉक्टर से ले !
  • सामान्य खुराक – 15 -30 mg (दिन में 2  -3  बार खाने के बाद )


नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 
                    धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Medical Jankari
%d bloggers like this: