Azithromycin 500 Mg Tablet in Hindi – एजिथ्रोमाइसिन की जानकारी, लाभ, फायदे, उपयोग, कीमत, खुराक, नुकसान, साइड इफेक्ट्स – Azithromycin 500 Mg Tablet ke use, fayde, upyog, price, dose, side effects in Hindi

 नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका मेडिकल जानकारी में आज इस ब्लॉग में आपको जानकारी देने वाले है Azithromycin  Tablet के बारे में  इस लेख में आज Azithromycin Tablet की सारी जानकारी जैसे -Azithromycin Tablet के फायदे,नुकसान,ड्रग इंटरकशन,खुराक आदि कैसे इस दवाई का उपयोग करना है तो लेख को पूरा पड़े और अगर आप वीडियो के जरिये जानकारी चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल -मेडिकल जानकारी में देख सकते  है !
 
 

 

 

Azithromycin Tablet की जानकारी -Azithromycin Tablet information –

Azithromycin एक एंटीबायोटिक मेडिसिन है और ये डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवा है। यह दवाई टैबलेट में मिलती है। यह दवाई खासतौर से कान में संक्रमण, टॉन्सिल, निमोनिया के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है जिसका उपयोग कई जीवाणु संक्रमणों के उपचार के लिए किया जाता है ! और Azithromycin  बहुत ही अच्छा एंटीबायोटिक है ये दवाई माइकोप्लाजा,क्लैमाइडिया,साल्मोनेल,आदि बक्ट्रियल इंफेक्टिव को दूर करने के लिए उपयोग है और स्ट्रेप थ्रोट, निमोनिया, ट्रैवेलर्स दस्त और कुछ अन्य आंतों के संक्रमण,गले में इन्फेक्शन,टॉन्सिल,खांसी,गले में दर्द,जुकाम,आदि  शामिल हैं। और भी कही फायदे है जिसके बारे में आपको जानकारी निचे दिए है !
 
 

Azithromycin की सामग्री – Azithromycin Active Ingredients in Hindi-

  • Azithromycin 500 /250 mg 
 
 

Azithromycin के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Azithromycin Benefits & Uses in Hindi-

  • कान में संक्रमण (Ear infections)
  • टॉन्सिल,निमोनिया (Tonsils, pneumonia)
  • एसटीडी (STD)
  • ब्रोंकाइटिस,सीओपीडी (Bronchitis, COPD)
  • ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण (Upper respiratory tract infection)
  • नाक में फुंसी
  • गले में इन्फेक्शन (गले में सूजन,गले में चुभन ,गले में छाले ,गला बैठना )Throat infection (sore throat, prickling throat, sore throat, sore throat)
  • बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial infection)
  • क्लैमाइडिया (Chlamydia)
  • स्किन इन्फेक्शन (Skin infection)
  • साइनोसाइटिस (Sinusitis)
  • सूजाक (Gonorrhea)
  • आंख का संक्रमण,आंखों की सूजन (Eye infection, inflammation of the eye)
  • पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (Pelvic inflammatory disease)
  • सर्विसाइटिस (Cervicitis)
  • यूरेथ्राइटिस (Urethritis)
  • शैंक्रॉइड (Shankroyd)
  • चेहरे की सूजन (facial swelling)
  • गर्भावस्था मे सफेद पानी आना (White water during pregnancy)
  • फेफड़ों में इन्फेक्शन,फेफड़ों के रोग (Lung infection, lung disease)
 

 

Azithromycin के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Azithromycin Side Effects in Hindi-

  • मतली या उलटी (nausea or vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)
  • सिरदर्द (Headache)
  • चक्कर आना (dizziness)
  • लाल चकत्ते (Red Rashes)
  • कब्ज (Constipation)

 

Azithromycin की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Azithromycin Dosage & How to Take in Hindi-

  • दवाई  खुराक हमेशा मरीज को देख कर दिया जाता है ये दवाई आपको सिरप,ड्राप,और टेबलेट रूप में  मिलती है तो दवाई की खुराक हमेशा डॉक्टर  की सलाह से ले !
  • सामान्य खुराक – (adult )
  • Azithromycin 500 mg  – दिन में १ बार खाने के बाद !
  • Azithromycin 250 mg -दिन में सुबह शाम खाना के बाद !

इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Azithromycin न लें या सावधानी बरतें – Azithromycin Contraindications in Hindi-

  • लिवर रोग,पीलिया,हृदय रोग,आंतों में सूजन (Liver disease, jaundice, heart disease, intestinal inflammation)

 

Azithromycin का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव – Severe Interaction of Azithromycin with Other Drugs in Hindi-

  • Alfuzosin
  • Flotral D Tablet
  • Afdura Tablet
  • Alfusin Tablet
  • Flotral Tablet
  • Amiodarone
  • Cordarone X Tablet
  • Cordarone Tablet
  • Amipace 200 Tablet
  • Tachyra 100 Tablet
  • Amitriptyline
  • Maxgalip AT Tablet
  • Neugatrip Tablet
  • Amitone 10 Tablet
  • Amitone 25 Tablet
  • Rizatriptan
  • Rizora 5 Tablet
  • Rizact 10 Tablet
  • Rizact 5 Tablet
  • Rizact 10 MD Tablet
  • Sumatriptan
  • Sunapro Tablet
  • Headset Tablet
  • Suminat 100 Mg Tablet
  • Snapit Tablet
Youtube Video-

 

 

 

नोट – हम आपको किसी भी दवाई को लेने को नही कहते है आप अगर दवाई ले तो अपने नजदीक डॉक्टर/फ़ार्मासिस्ट से संपर्क जरूर करे इस साइट पर आपको कही प्रकार की दवाई,बीमारी की जानकारी देखने को मिलेगे में एक फ़ार्मा सिस्ट हू ओर मेरा काम आपको जानकारी देने है तो आप कभी दवाई अपने मर्जी से न ओर अगर आप अपने मर्जी से दवाई लेते है ओर आपको नुकसान होता है तो  इसमे हमारी कोई जीमेदारी नही होगी ! 
                    धन्यवाद !

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Medical Jankari
%d bloggers like this: